शिक्षा

द दून गर्ल्स स्कूल और देहरादून ब्वॉयज़ स्कूल में एंड ऑफ टर्म कार्यक्रम का आयोजन

tenth juice

देहरादून। सोमवार को डालनवाला स्थित द दून गर्ल्स स्कूल और देहरादून ब्वॉयज़ स्कूल में एंड ऑफ टर्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ विद्यालय के जुबली सांग ‘इन द हॉल ऑफ नॉलेज’ से हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘दसवाँ रस’ थी, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से मानव में समाये नवरस हास्य, वीर, रौद्र, भयानक, विभत्स, करूण, अद्भुत, श्रृंगार और शांत के बीच संतुलन बनाते हुए नए और शांतिमय विश्व के निर्माण का संदेश दिया। विद्यार्थियों के नृत्य ने सभी दर्शकों और अभिभावकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान अध्यापक-अभिभावक गोष्ठी और ओपन हाउस का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की नई इमारत ‘डीजीएस विजन 2025’ का अनावरण किया गया। विद्यालय परिसर में ष्लिटिल हैंड्स एट वर्कष् नामक प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पॉटरी, नीडल वर्क, बैम्बू, स्वीट एंड सॉर और डिजाइनिंग उत्पादों को सभी अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा।

tenth juice

इस अवसर पर वर्ष 2023-24 के लिए टेकचंद ऑल राउंड प्रोफिसियेंसी अवार्ड विद्यालय की पूर्व छात्रा चाहना गाँधी और पूर्व छात्र अंश सिकारिया को प्रदान किया गया।

विद्यालय के 25 विद्यार्थियों को कला, नृत्य, खेल और अन्य सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रवीणता पुरस्कार दिए गए।

इन्हें मिले पुरस्कार :-

सायशा जैन (कला), श्वेनी जैन (क्राफ्ट), वेदांत खेतान और मिराया, अग्रवाल (वादन), यशस्वी यादव (कत्थक नृत्य), लावण्या पटेल (कंटम्परी नृत्य), कविता बिष्ट (बैम्बू वर्क), काव्यांजली चौहान (कैलिस्थनिक्स), तमरीन बरार (डिजाइनिंग), आद्या गुप्ता (नीडल वर्क), मृदिनी चौहान (योगा), दैविक गुप्ता (टेबल टेनिस), काव्या चुग (बास्केट बॉल), साइमा अरोरा और अभिक लोहिया (बैडमिन्टन), अंकिता दास (बैडमिन्टन), विभोर आर्या (मास्टर इन जरनल नॉलेज), आरहान स्वरूप (एडीएल में विकास), आया ममगाई (ओवरऑल एकेडमिक्स), इशानी रावत (डेवलपमेंट इन कम्यूनिकेशन), विहान जोशी (डेवलपमेंट इन क्लास), हृदय नागपाल (स्टार गायक), विवान बहुगुणा (स्टार वादक)

मुख्य अतिथि डॉ. जगप्रीत सिंह, हेड मास्टर द दून स्कूल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें सभी भावों में संतुलन का महत्व बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सुमाली देवगन ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सी.पी. डंग, आर.पी. देवगन, प्रियो लाल, डॉ. अनुज सिंह, विद्यालय की पूर्व निदेशिका इंदिरा गोस्वामी, वर्तमान निदेशिका मोनिशा दत्ता तथा कई विद्यालयों के प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button