खबरसारउत्तराखंड

कोर्ट में आरोपित बंधुओं के खिलाफ हुआ आक्रोश : गुप्ता बंधु की मुश्किलें बढ़ीं

Gupta brothers troubles increased

देहरादून। नामी बिल्डर सत्येंद्र साहनी उर्फ बाबा आत्महत्या प्रकरण में आरोपित बनाए गए गुप्ता बंधु की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस मामलें में लोगों का आक्रोश सड़कों पर नजर आने लगा हैं।

शनिवार जब आरोपित बंधुओं को जेल से न्यायिक अभिरक्षा में लाकर देहरादून कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तभी उससे पहले कोर्ट के बाहर गुप्ता बंधु पर स्याही फेंक कुछ लोंगो ने जमकर नारेबाज़ी की गई। पुलिस कस्टडी में जेल के वाहन से उतरते समय एक व्यक्ति द्वारा स्याही फेंकी गई.इसके बाद सड़क से लेकर कोर्ट के अंदर प्रवेश होने कई लोगों द्वारा गुप्ता बंधुओ के खिलाफ हाय-हाय की नारेबाज़ी की गई।

Gupta brothers troubles increased

फाँसी की मांग कर नारेबाज़ी में दिखा आक्रोश

इतना ही नहीं गुप्ता बंधु पर स्याही फेकने के साथ-साथ कुछ लोगों द्वारा कोर्ट परिसर के बाहर फांसी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी में लोगों का आक्रोश भी नजर आया। हालांकि पुलिस टीम द्वारा इस दौरान बीचबचाव कर आरोपित गुप्ता बंधुओ को सुरक्षित ढंग से कोर्ट के अंदर पेशी के लिए ले जाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button