शिक्षाउत्तराखंडखबरसार

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में NEP 2020 पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, छात्रों की रचनात्मकता हुई प्रदर्शित

Poster Making Competition NEP 2020

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के NEP सारथी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज़ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन पटेल नगर परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मकता, जागरूकता और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना तथा NEP 2020 में निहित प्रमुख उद्देश्यों और सुधारों को बढ़ावा देना था।

प्रतिभागियों ने अपने कलात्मक कौशल और नवाचारपूर्ण विचारों को प्रस्तुत करते हुए ऐसे आकर्षक पोस्टर बनाए, जिनमें NEP 2020 के मुख्य तत्व जैसे समग्र शिक्षा, पाठ्यक्रम में लचीलापन, प्रौद्योगिकी का एकीकरण और कौशल आधारित अधिगम को दर्शाया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक ऐसा रोचक मंच बनी, जहाँ उन्होंने नीति की अपनी समझ और भारत की शिक्षा व्यवस्था पर उसके प्रभाव को रचनात्मक रूप में व्यक्त किया।

Poster Making Competition NEP 2020

रोमांचक प्रतिभा प्रदर्शन के बाद विजेताओं की घोषणा इस प्रकार की गई:

  • प्रथम पुरस्कार: करिश्मा और आंचल (BHA I)
  • द्वितीय पुरस्कार: मानसी (B.Ed II)
  • तृतीय पुरस्कार: सिमरन, स्मृति और शगुन (BHA I)

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु डॉ. सोनिया गम्भीर (डीन SMCS), डॉ. ममता बंसल (HoD हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), डॉ. सुचिता गेरा (HoD कॉमर्स) तथा डॉ. मोनिका बंगरी (HoD मैनेजमेंट) उपस्थित रहीं, जिनका प्रोत्साहन प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक रहा।

इस प्रतियोगिता का सफल संचालन NEP समन्वयक डॉ. मनीष देव और NEP सारथी समन्वयक सुश्री आयुषी अहलूवालिया द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक के रूप में डॉ. दीप्ति ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराया और छात्रों का मार्गदर्शन किया।

विशेष आभार रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गम्भीर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मालविका सती कंडपाल का प्रकट किया गया, जिनके प्रोत्साहन ने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ाया तथा छात्रों को प्रेरित किया।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की यह पहल राष्ट्रीय शैक्षिक उद्देश्यों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एस जी आर आर यूनिवर्सिटी के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वाद और माननीय कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय NEP 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप जागरूकता और सार्थक प्रयासों की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button