river water level
टिहरी। आज सुबह टिहरी के कुमालड़ा क्षेत्र में जंगल गदेरा के अचानक उफनाने से एक अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दूसरी ओर बने रिसॉर्ट में ठहरे पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए। इस घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस चौकी कुमालड़ा ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीआरएफ को सूचित किया।
पोस्ट सहस्त्रधारा से एसआई लक्ष्मी रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उफनाए गदेरे में कठिन परिस्थितियों के बावजूद, टीम ने अद्वितीय साहस और कुशलता का परिचय देते हुए रोप की सहायता से दिल्ली से आए 8 पर्यटकों और 9 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रेस्क्यू के बाद, पर्यटकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया।
देहरादून। रायपुर क्षेत्र में सॉन्ग नदी में फंसे दो मजदूरों का साहसिक रेस्क्यू
रायपुर क्षेत्र में आज सुबह सॉन्ग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से दो मजदूर बीच नदी में फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीसीआर देहरादून से एसडीआरएफ को तुरंत सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा की प्रभारी लक्ष्मी रावत ने एसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया।
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित बचाव कार्य शुरू किया और सॉन्ग नदी के तेज बहाव के बावजूद दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ और जनपद पुलिस की कुशलता और तत्परता का प्रदर्शन हुआ, जिससे दोनों युवकों की जान बचाई जा सकी।
सहसपुर: आसन नदी में फंसे 5 लोगों का एसडीआरएफ ने किया सफल रेस्क्यू
सहसपुर। सहसपुर के पास आसन नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने से 5 लोग नदी के बीच फंस गए। थाना सहसपुर से मिली सूचना पर एसडीआरएफ की टीम, जिसमें अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस की सहायता से संयुक्त बचाव कार्य शुरू किया गया।
टीम ने सुजीत सिंह, मुनेश कुमार, बचन सिंह, मामचंद, और अनिल कुमार नामक 5 व्यक्तियों को सुरक्षित नदी पार कराया। इसके अलावा, टीम ने 5 पशुओं का भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। ग्राम तीपरपुर के निवासियों ने एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के इस संयुक्त प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।