खबरसारJob Recruitmentसिटी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती : सिपाही के 60,244 पदों की लिखित परीक्षा की कट ऑफ जारी, यहां पढ़े पूरी खबर

UP Police Constable Cut Off

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट बृहस्पतिवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ’’ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316)’’ को चयनित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी-पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा।

बोर्ड ने जानकारी दी कि दस्तावेज परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में ’’अर्ह (उत्तीर्ण)’’ होने वाले अभ्यर्थियों को जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में ’’शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)’’ के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड जल्द ही विस्तृत सूचनाएं जारी करेगा।

कट ऑफ लिस्ट आपत्तियों के निस्तारण के बाद जारी
परीक्षा के बाद बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए आंसर की जारी की थी और आपत्तियां मांगी थीं। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद कट ऑफ लिस्ट तैयार की गई। समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को डीवी-पीएसटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों के अंकों का पूरा विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें :

  • दिसंबर (तीसरा सप्ताह)रू दस्तावेज परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा।
  • जनवरी (तीसरा सप्ताह)रू शारीरिक दक्षता परीक्षा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button