disturbance of public peace
देहरादून। हुडदंग कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निर्गत निर्देशो के क्रम में 02 जून की रात्रि को कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास दिल्ली दरबार के पास सडक पर सरेआम हुडदंग करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने के मामले मे 05 अभियुक्तों क्रमशः (1) ऋषभ पुत्र सजंय (2) अन्तिम लाठीयान पुत्र जयपाल सिँह (3) अमन पुत्र विनोद शर्मा (4) कोश्तम चौधरी पुत्र रामकुमार सिँह तथा (5) अभिषेक उर्फ मिठ्ठु पुत्र सुभाष तोमर को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तगणो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम अभियुक्त गण :-
(1) ऋषभ पुत्र सजंय निवासी प्रताप पुर मेरठ हाल निवास सुभाष नगर थाना केलैमन्टाउन उम्र 25 वर्ष।
(2) अन्तिम लाठीयान पुत्र जयपाल सिँह निवासी सुभाष नगर C/o एम0एस0 सिँह का मकान थाना क्लैमन्टाउन दे0दून उम्र 23 वर्ष।
(3) अमन पुत्र विनोद शर्मा निवासी टाईप 2 म0न0 20 आडिट कालोनी सीमाद्वार देहरादून उम्र 35 वर्ष।
(4) कोश्तम चौधरी पुत्र रामकुमार सिँह निवासी म0न0 74 मधु विहार जीएमएस रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष।
(5) अभिषेक उर्फ मिठ्ठु पुत्र सुभाष तोमर निवासी मधु विहार टर्नर रोड देहरादून उम्र 20 वर्ष।