खबरसार

बिल्डर द्वारा आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

suicide by builder

आत्महत्या के मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था अभियोग

डालनवाला निवासी अनिल गुप्ता तथा अजय कुमार गुप्ता पर मृतक को प्रताडित कर उसके विरूद्ध झूठी शिकायतें देकर मृतक व उनके दामाद को जेल भेजने की धमकी देकर अपनी कम्पनियां उनके नाम पर करने का बनाया जा रहा था दबाव।

थाना राजपुर। आज थाना राजपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पेसेफिक गोल्फ स्टेट की बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में पडा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर, चौकी प्रभारी आईटी पार्क मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान सतेन्द्र सिंह साहनी निवासी 119 डी रेसकोर्स देहरादून, जो बिल्डर का कार्य करते हैं, के रूप में हुई। जिनके द्वारा गोल्फ स्टेट बिल्डिंग के आठवें माले से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया था, जिन्हें उनके पुत्र द्वारा उपचार के लिये मैक्स हास्पिटल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।

घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र रणवीर सिंह साहनी द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर व मृतक द्वारा लिखा गया सुसाईड नोट दिया गया, जिसमें उसके द्वारा अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिव गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता के द्वारा उनके पिता सतेन्द्र सिंह साहनी को डराने, धमकाने व ब्लैक मेल करने के तथ्य अंकित किये गए, साथ ही इस सम्बन्ध में उनके पिता द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को दिये जाने की बात बताई गई, जिस पर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त अजय कुमार गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता द्वारा उनके पिता के विरूद्ध झूठी शिकायत सहारनपुर पुलिस को देकर उनकी दोनो कम्पनियां उनके नाम पर करने अन्यथा उन्हें व उनके दामाद को झूठे केस में जेल भेजने की लगातार धमकी देते हुए आत्महत्या करने के लिये उत्प्रेरित किया जा रहा था।

उक्त प्रार्थना पत्र व सुसाईड नोट के आधार पर तत्काल थाना राजपुर पर मु0अ0सं0रू 119/24 धारा 306 भादवि बनाम अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियोग की विवेचना में साक्ष्य संकलन व बयानों के आधार पर अभियुक्त अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता को अन्तर्गत धारारू 306 भादवि में गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त –

01- अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्याम लाल गुप्ता निवासीरू 07 कर्जन रोड, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 51 वर्ष
02- अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी उपरोक्त मूल पतारू 69 मिशन कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 58 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button