राजनीति

मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के लिए 22 मई को उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद का नगर निगम कूच

ownership rights of slums

देहरादून। मलिन बस्तियों का तीन दशक पुराना संघठन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद एक बार फिर मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिए जाने व नगर निगम प्रशासन व सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने के आदेशों के खिलाफ मुखर हो कर आगे आ गया है।

सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में परिषद के आह्वान पर आयोजित सभा में परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया कि हमेशा की तरह उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद मलिन बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ व मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करेगा।

उन्होंने सभा में उपस्थित विभिन्न बस्तियों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से आगामी 22 मई बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम कूच करने का ऐलान किया। श्री धस्माना ने कहा कि जब जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उनका सबसे पहले निशाना गरीबों के आशियाने और मलिन बस्तियों होती हैं।

ownership rights of slums

उन्होंने कहा कि 2018 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मलिन बस्तियां को हटाने के तुगलकी आदेश जारी किए थे जिसके खिलाफ उत्तराखंड मलिन बस्ति विकास परिषद ने सबसे पहले आवाज उठाई व तत्पश्चात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसके कारण प्रदेश सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा और आज तक वो तलवार मलिन बस्तियों के ऊपर लटक रही है।

श्री धस्माना ने कहा कि इसका एकमात्र उपाय कांग्रेस सरकार द्वारा मालिकाना हक की जो शुरुआत की गई थी उसे लागू कर मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर उनके लोगों को मालिकाना हक दे कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब इस अधूरी लड़ाई को कांग्रेस के बैनर तले उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद सड़कों पर लड़ कर व संघर्ष कर पूरा करेगा।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मलिन बस्तियों की लड़ाई को बड़ी ईमानदारी से लड़ा है और इस बार भी पार्टी पूरी ताकत से मलिन बस्ती वासियों के साथ खड़ी है।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, निवर्तमान पार्षद इलियास अंसारी, निवर्तमान पार्षद ऐतात खान, निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद, पूर्व पार्षद ललित भद्री, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता,पूर्व पार्षद राम सुख, कांग्रेस नेता एस बी थापा, अनिल कुमार,अवधेश कथिरिया, संजय भारती, आनंद सिंह पुंडीर, हरेंद्र बेदी, सरदार जसविंदर सिंह , जया गिलानी, सुमन जखमोला, शुभम सैनी, राइस फातिमा, यामीन खान,अनुजदत्त शर्मा,प्रवीण कश्यप, प्रवीण भारद्वाज, समेत अनेक वक्ताओं ने एक सुर में मालिकाना हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के महामंत्री दिनेश कौशल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button