New Year
देहरादून: आबकारी विभाग उत्तराखंड द्वारा क्रिसमस और उसके उपरांत नव वर्ष के सेलेब्रेशन के दृष्टिगत जनपदों में होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट व अन्य प्राइवेट स्थलों पर अवैध ढंग से शराब परोसने पर कड़ी निगरानी रखी गयी।
New Year में वनडे बार सबसे अधिक की अनुमति दी गयी :-
जनपद देहरादून में वनडे बार सबसे अधिक 208 की अनुमति दी गयी, जिसके बाद नैनीताल में 82, हरिद्वार में 5, अल्मोड़ा में 8, पौड़ी में 13, टिहरी में 10 वनडे बार की अनुमति दी गयी। इससे अधिकांश पर्यटक स्थलों पर वैध मदिरा के उपभोग एवं व्यवसाय में काफी इजाफा हुआ है वहीं प्रदेश में आबकारी राजस्व भी प्राप्त हुआ है।