Uttarakhand State Unit President

Uttarakhand State Unit President

देहरादून। न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शिल्पा भट्ट बहुगुणा को उत्तराखंड प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय 24 जनवरी को उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित संगठन की बैठक में लिया गया, जिसमें NIA के महासचिव विपिन गौर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

नवनियुक्त अध्यक्ष शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता और उद्यमिता से जुड़ी हैं और उत्तराखंड में पत्रकारों के अधिकारों एवं हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगी।

Uttarakhand State Unit President

NIA महासचिव विपिन गौर ने कहा कि संगठन उत्तराखंड में पुनः सक्रिय रूप से कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि NIA द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई थी।

NIA की प्रमुख मांगों में पत्रकारों के लिए राज्य पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा, पत्रकार सुरक्षा कानून, छोटे-मध्यम समाचार पत्रों के लिए विज्ञापन नीति, परिवहन पास, वेब पोर्टलों को मान्यता, देहरादून में आधुनिक मीडिया सेंटर की स्थापना की मांग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *