Heart Valve Replacement

Heart Valve Replacement

देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल ने हृदय रोग चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 76 वर्षीय वृद्धा के दिल का वाल्व बिना चीर-फाड़ किए सफलतापूर्वक बदल दिया। यह उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक से मरीज की जान बचाई गई।

अस्पताल के विशेषज्ञों के अनुसार, मरीज वर्ष 2014 में ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान वाल्व बदलवा चुकी थीं, लेकिन करीब 11 वर्षों बाद वही वाल्व खराब हो गया था। पिछले छह महीनों से उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। सांस फूलना, पैरों में सूजन और हार्ट फेल्योर के लक्षणों के चलते उन्हें ग्राफिक एरा अस्पताल लाया गया।

हृदय रोग विभाग के एचओडी एवं वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. राज प्रताप सिंह ने बताया कि मरीज की दोबारा ओपन हार्ट सर्जरी संभव नहीं थी। वहीं, ट्रांसकैथिडर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया में भी गंभीर जोखिम था, क्योंकि इससे दूसरा वाल्व बंद होने का खतरा था। ऐसे में मरीज की जान बचाने का एकमात्र विकल्प ‘लैम्पून प्रोसीजर’ अपनाना था।

विशेषज्ञ टीम ने पहले पुराने वाल्व को काटकर नया मार्ग बनाया और फिर पैर की नस के जरिए नया वाल्व स्थापित किया। पूरी प्रक्रिया बिना किसी चीर-फाड़ के संपन्न हुई। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ और उन्हें स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डॉ. राज प्रताप सिंह ने बताया कि इस तकनीक से वाल्व बदलने का यह पहला मामला है। देश में भी इस तरह के मामलों की संख्या बेहद कम है, जिससे यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस सफल प्रक्रिया में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु राणा और डॉ. अभिषेक, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. गौतम और डॉ. पराग कुमार, हृदय रोग के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ अखिलेश पांडेय शामिल थे।

गौरतलब है कि ग्राफिक एरा अस्पताल पहले भी बिना ऑपरेशन हार्ट वाल्व बदलने, कुशिंग रोग के दुर्लभ मामले में बिना मस्तिष्क सर्जरी इलाज, छोटे बच्चे में तीसरा पेसमेकर लगाने और बंद आहार नली बिना ऑपरेशन खोलने जैसी कई जटिल चिकित्सा उपलब्धियां हासिल कर चुका है।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने इस ऐतिहासिक सफलता पर विशेषज्ञ टीम को बधाई देते हुए कहा कि मानव सेवा को मिशन मानकर ग्राफिक एरा अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों और अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से चिकित्सा सेवाओं में लगातार नए मानक स्थापित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *