
Goldsmiths Association
देहरादून। 26 एवं 27 जुलाई 2025 को राजधानी देहरादून ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रही है। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं दो दिवसीय गोल्ड एपरेसल कार्यशाला का आयोजन होटल सन पार्क इन, जीएमएस रोड में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में देशभर के स्वर्णकार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन 26 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं टपकेश्वर महादेव के महंत श्री कृष्णा गिरी महाराज संयुक्त रूप से करेंगे। उसी दिन गोल्ड एपरेसल कार्यशाला प्रारंभ होगी, जिसमें लगभग 70 प्रतिभागी स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता, परीक्षण एवं गुणवत्ता जांच से जुड़ी भारत सरकार की अधिकृत संस्था से नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यशाला के लिए विशेष प्रशिक्षक दल आगरा से बुलाया गया है।
दूसरे दिन, 27 जुलाई को कार्यक्रम का प्रथम चरण प्रातः 10:00 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं अति विशिष्ट अतिथि सुनील जे. सिंघी (अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड) उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात 11:00 बजे संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल चौहान करेंगे।
तीसरा चरण अपराह्न 3:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
चौथे एवं समापन चरण में शाम 6:00 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट तथा सुनील जे. सिंघी दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।
इस राष्ट्रीय आयोजन में कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक हस्तियां भी शिरकत करेंगी, जिनमें विधायक प्रीतम सिंह पंवार, सविता कपूर, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, खजान दास, देहरादून के मेयर सौरभ तपलियाल, राज्य मंत्री विश्वास डाबर, पूर्व पदाधिकारी डॉ. आर.के. जैन, सुनील उनियाल गामा, एमएलसी जीवन कुमार, पूर्व अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान एवं अशोक वर्मा प्रमुख हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली, महामंत्री, एवं देहरादून जिला अध्यक्ष पंकज मेंसोन के नेतृत्व में प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन की रूपरेखा साझा की गई। इस मौके पर हम रस्तोगी, गौरव वर्मा, दीपक वर्मा, विशु लूथरा, अजय वर्मा, सुगम वर्मा, नरेंद्र रस्तोगी एवं दिलीप यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।