राजनीति

पंजाबी समाज द्वारा आयोजित पंजाबी महासम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब

Punjabi Society

देहरादून। गुरुद्वारा सिंह सभा की कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तलवार भेंटकर व “जो बोले सोहनियाल” के जय कारे के साथ उनका स्वागत किया।
राजपुर रोड स्थित होटल सनराइज में राज्यमंत्री विश्वास डावर के नेतृत्व में ‘पंजाबी समाज उत्तराखंड‘ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

Punjabi Society

उक्त कार्यक्रम में पंजाबी समाज का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैंट विधायक सविता कपूर, राज्यमंत्री विश्वास डावर द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। यह कार्यक्रम आगामी नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत हमारे भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए पंजाबी समाज से वोट की अपील करने हेतु रखा गया।

जहाँ पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अति विशिष्ट अतिथि गणेश जोशी जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सविता कपूर व सभी वरिष्ठ अतिथियों की मौजूदगी में पंजाबी समाज का यह कार्यक्रम हुआ, जिसमे उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।

Punjabi Society

सीएम धामी ने अपने संबोधन में एक-एक पंजाबी को 1000 के बराबर बताया और कहा कि, जिस तरह से आज आप सब लोग यहाँ एकत्रित हुए है तो हम निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के मेयर सौरभ भाई को जीता कर ला रहे है, यह में आश्वस्त हो गया हूँ। उन्होंने अपने संबोधन में पंजाबी समाज के विभाजन विभीषिका कार्यकर्म का भी ज़िक्र किया।

वहीं राज्यमंत्री विश्वास डावर द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गुलाब की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

पंजाबी समाज में युवा इकाई ने अर्चित डावर के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गदा भेंटकर उनका स्वागत किया।

मंच संचालक कमेटी में राजीव सच्चर, पंकज मेसोंन, बलदेव पराशर, हरीश नारंग द्वारा पुष्कर सिंह धामी, श्रीमती सविता कपूर, सौरभ थपलियाल, देवेंद्र भसीन, सरदार डी एस मान का पुष्प गुच्छ एवं गुलाब की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। देहरादून के विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधि इस पंजाबी समाज के कार्यक्रम में एकत्रित हुए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए आए हुए पंजाबी समाज के भाई-बहनों से आने वाली 23/01/2025 को नगर निगम देहरादून के चुनाव में मेयर प्रत्याशी भाई सौरभ थपलियाल के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से जिताने में अपना योगदान देने को कहा, ताकि देहरादून में विकास कार्यों को ओर गति मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button