दून इंटरनेशनल सिटी कैम्पस की शानदार जीत : 14वीं अन्तरविद्यालयीय अंग्रेजी काव्यपाठ प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
english poetry recitation
देहरादून। दून गर्ल्स स्कूल, डालनवाला में आयोजित 14वीं अन्तरविद्यालयीय अंग्रेजी काव्यपाठ प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल (सिटी कैम्पस) ने 429 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल कर अपनी उत्कृष्टता साबित की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देहरादून और मसूरी के 26 शीर्ष विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में दो चरणों – एकल और समूह वर्ग – के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी काव्य प्रस्तुति से निर्णायकों का दिल जीता। निर्णायकों के पैनल में दून स्कूल के मास्टर ऑफ इंग्लिश श्री समीर चोपड़ा, सेलाकुई इंटरनेशनल के सीनियर मास्टर श्री एश्फोर्ड लैयोनेट, लेखिका और शिक्षाविद डॉ. आलोका नियोगी, और यूनिसन स्कूल की पूर्व एचओडी मिस पूनम जायसवाल शामिल थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
एकल वर्ग:
- कक्षा 3: पलाक्षी चौहान (दून इंटरनेशनल, सिटी कैम्पस) – प्रथम, धैरवी सिंह (द एशियन स्कूल) – द्वितीय, शिवांशी (द ओएसिस) – तृतीय
- कक्षा 4: लावण्या पाणिग्रही (द एशियन स्कूल) – प्रथम, तेजस्वी (दून इंटरनेशनल, सिटी कैम्पस) – द्वितीय, कियारी मलिक (शिगाली हिल्स) – तृतीय
- कक्षा 5: अद्विका डिमरी (दून इंटरनेशनल, सिटी कैम्पस) और रियांश शर्मा (सन वैली स्कूल) – संयुक्त रूप से प्रथम, गार्गी पाण्डेय (सेंट जोजफ्स अकैडमी) – द्वितीय, आराध्या पंवार (सेंट थॉमस कॉलेज) – तृतीय
समूह वर्ग:
- कक्षा 3: सेंट जोजफ्स अकैडमी – प्रथम, दून इंटरनेशनल, सिटी कैम्पस – द्वितीय, द ओएसिस – तृतीय
- कक्षा 4: सेंट जोजफ्स अकैडमी – प्रथम, कैम्ब्रियन हॉल – प्रथम, दून इंटरनेशनल, सिटी कैम्पस – तृतीय
- कक्षा 5: सेंट जोजफ्स अकैडमी – प्रथम, द ओएसिस – द्वितीय, दून इंटरनेशनल, सिटी कैम्पस – तृतीय
दून इंटरनेशनल सिटी कैम्पस ने 429 अंकों के साथ प्रथम स्थान, सेंट जोजफ्स अकैडमी ने 427 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, और द ओएसिस ने 418 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।