Mangalore Assembly by-election
मंगलौर। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 449 वोट से हराया।
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को 31710 और करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को 31261 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे बीएसपी के मोंटी को 19552 मत मिले।