valleyofuttarakhand.com

Homeस्वास्थ्यस्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर...

स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

International Nurses Day in Dehradun

स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सिग दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आर एस बिष्ट, अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिग स्टाफ की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, क्योंकि वह मार्मिक होकर सेवा भाव से अपने कार्य को पूर्ण करती है, वहीं एच के बंधु संयुक्त निदेशक, चिकित्सा शिक्षा ने कहा कि आज राज्य के अधिकांश जिलों में नर्सिग संस्थान संचालित हो रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि विजेन्द्र सिंह चौहान, समीक्षा अधिकारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में मेडिकल सेवाओं को बढावा दिया जा रहा है जिसमें नर्सिग क्षेत्र को और अधिक विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है।

वहीं संस्थान की मनीषा ध्यानी प्राचार्य ने कहा कि नर्सिग क्षेत्र में आज अनेक अवसर उपलब्ध हैं, साथ ही नर्सिग क्षेत्र नये खोज की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आप नर्सिग क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं तो आपको अपने जीवन में कुछ नया करने की आवश्यकता है।

वहीं स्कूल ऑफ नर्सिग की प्रधानाचार्य चंपा दयाल ने कहा कि नर्सिग संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा आधुनिक तरीके से अपने कार्यों को करने का हुनर आता है, उसको परिस्कृत करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का संचालन सत्यारूपा और प्रिया पाल नर्सिग शिक्षकों द्वारा किया गया। संस्थान में कार्य करने वाले विभिन्न कार्मिकों को उनकी कार्य योग्यता के आधार पर सम्मानित किया गया,।

इस अवसर रामा हेयरिंग, पूर्व सिस्टर इंचार्ज दून अस्पताल, सुमन्ना सेमुअल, पूर्व प्रधानाचार्य, स्पेशल स्कूल एजुकेशन शार्प मेमोरियल ब्लांइड चिल्ड्रन, सुमलता पाठक, सरला सिंह प्रोगा्रम कोर्डिनेटर, एवं संस्थान के सभी शिक्षक ए कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments