Diwali Festival
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा मुझे गर्व है कि आज मैं दीपावली के इस समारोह में आपके समक्ष यहां खड़ी हूँ। दीपावली (Diwali) वह पर्व है जो हमारे अद्वितीय संस्कृति, परंपरा और मंगलमयी ऊर्जा का महत्वपूर्ण प्रतीक है।
हम सबके द्वारा प्रारंभिक द्वादशी से लेकर नवमी तक धूमधाम से मनाया जाता है। जब हम सुंदर दीपकों की रौशनी की सजावट और आनंदमय खजाने के साथ अपनी जीवनशैली को जीते हैं।
सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि दीपावली एक ऐसा पर्व है जहां सभी लोगों को एकजुट होने का अवसर मिलता है। हम सभी आपस में प्यार, सम्मान और एकजुटता के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब मेरा परिवार है।
Diwali Festival :- उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि दीपावली (Diwali) महोत्सव में प्रेस क्लब परिवार के सदस्यों के आपसी मिलन का भी केंद्र है। उन्होंने मधु चौहान को संघर्षशील महिला बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। सूचना आयुक्त योगेश भट की उपस्थिति को क्लब परिवार की खुशी बताया। उन्होंने ने सभी को दीपावली की बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मंत्री मीना नेगी व वीके डोभाल ने किया।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, संप्रेक्षक मनोज सिंह जयाडा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, भगवती कुकरेती, प्रवीण बहुगुणा आदि उपस्थित थे।