Confidenceहर कदम में है हम आपके साथ: दून पुलिस

Confidence

देहरादून। थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गाे जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, को चिन्हित कर उनकी सहायता करेंगे, समय-समय पर उनकी कुशलक्षेम लेंगे एवं उनके बारे में संपूर्ण जानकारी रखेंगे।

क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले 18 ऐसे सीनियर सिटीजन/ बुजर्ग, जिनके बच्चे व परिवार जन उनके साथ नहीं रहते हैं, को चिन्हित किया गया।

Confidence
हर कदम में है हम आपके साथ: दून पुलिस

Gave Confidence to the Elderly, कुशल क्षेम की जानकारी ली :-

पुलिस द्वारा ऐसे सभी बुजुर्ग व्यक्तियों के आवास पर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही साथ सभी सीनियर सिटीजन को आश्वासन दिलाया गया कि किसी भी समय पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं और पुलिस द्वारा हर संभव मदद आपको पहुंचाई जाएगी, जिस पर सभी बुजुर्गों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *