valleyofuttarakhand.com

HomeसामाजिकDoon Police पहुंची बुजर्गाे के द्वार

Doon Police पहुंची बुजर्गाे के द्वार

Doon Police

सभी से आदरपूर्वक कुशल क्षेम पूछ फल व दवाइयां की वितरित

पुलिस से मिले अपनत्व को देख बुजुर्गों ने प्यार से फेरा सर पर हाथ

वैली ऑफ उत्तराखंड।

देहरादून। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों, जिनके परिजन व बच्चें उनके साथ नहीं रहते है। उनसे समय-समय पर मुलाकात कर उनके कुशलता पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।

थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र 04 टीमें गठित कर ऐसे 16 सीनियर सिटीजन, जिनके परिवारजन/बच्चे उनके साथ नही रहते, को चिन्हित कर उन सभी के घर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई। इसके साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल एवम उनकी आवश्यकताओं की अन्य सामग्री वितरित करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली गईं।

Doon Police ने जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई :-

इस दौरान एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी दवाइयां खत्म होने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये।

सभी सीनियर सिटीजन द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सर पर हाथ फेरा। सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है। सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments