valleyofuttarakhand.com

HomeखबरसारSPA सेंटरों पर मिलि अन्नमिताएं

SPA सेंटरों पर मिलि अन्नमिताएं

spa

देहरादून। थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा अलग- अलग टीमें गठित करते हुए थाना क्षेत्र स्थित spa सेंटर की आकस्मिक चेकिंग की गई।

इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 13 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई।

spa सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर चालान :-

पूछताछ करने पर 06 स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर स्पा मालिकों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 05 चालान करते हुए 2000 /= रू० संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 01 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

spa
spa सेंटरों पर चैकिंग करते पुलिसकर्मी

चेकिंग के दौरान सभी स्पा सेंटर के मालिकों को प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं निर्देशित किया गया कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ को लेकर रजिस्टर में अंकित किया जाये एवं आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखा जाये।

स्पा सेंटर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में हो तथा कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी का सत्यापन अवश्य कराया जाये। साथ ही जिन स्पा सेंटरों में कमियां पाई गयी, उनके संचालकों को एक सप्ताह में उक्त कमियों को दूर करने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments