
World Cup celebrations
देहरादून। वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेह राणा ने कहा कि सफलता पाने के लिए जरूरी है कि जो भी कार्य करें, दिल से करें। वह आज ग्राफिक एरा के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित कर रही थीं। आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में छात्रा स्नेह राणा के शामिल होने की खुशी में आज ग्राफिक एरा में जश्न मनाया गया।
आज शाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इस जश्न से जुड़ीं। स्पिनर व ऑल राउंडर क्रिकेटर स्नेह राणा ने कहा कि असंभव कुछ नहीं होता। छात्र छात्राएं जिस क्षेत्र में जायें, कभी खुद को कमजोर न समझें। सफलता पाने के लिए हर काम दिल से और पूरी क्षमता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालात चाहे कैसे भी हों, हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिये। परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता, दिल से किया गया कार्य सफलता की राह बन जाता है।
लोकप्रिय क्रिकेटर स्नेह राणा ने मैडिटेशन और मैनीफैस्टेशन को अपनी सफलता का राज बताया। उन्होंने कहा कि जिंदगी में चमत्कार भी होते हैं, लेकिन उनके लिए कठोर परिश्रम और लक्ष्य के लिए जुनून जरूरी है। महिला वर्ल्ड कप पर पहली बार देश की विजय से उत्साहित छात्राओं ने स्नेह राणा को बधाइयां देने के साथ ही उनसे कई सवाल भी पूछे। स्नेह राणा ने छात्र छात्राओं को जीवन में कामयाबी पाने के लिए पूरी निष्ठा से जुट जाने और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया।

महिला क्रिकेट के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की एतिहासिक विजय और इस टीम में ग्राफिक एरा की एमबीए की छात्रा स्नेह राणा के शामिल होने से आह्लादित छात्र- छात्राओं व शिक्षकों ने आज विश्वविद्यालय में जमकर जश्न मनाया। शाम बीटेक ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रिन पर वीडियो कॉल के जरिये स्नेह राणा छात्र छात्राओं से जुड़ीं। उन्होंने काफी देर अपने सहपाठियों से बातचीत की। जीत की खुशी में विश्वविद्यालय में एक विशाल केक भी काटा गया। यह केक छात्राओं ने काटा। देहरादून के सिनोला की निवासी स्नेह राणा ग्राफिक एरा से ऑनलाइन एमबीए कर रही हैं।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने महिला क्रिकेट का विश्व कप जीतने में भारतीय टीम की कामयाबी को पूरे देश को गौरवांवित करने वाली विजय बताते हुए कहा कि स्नेह राणा के साथ ही पूरी टीम ने विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है। स्नेह राणा जल्द यहां आयेंगी, छात्र छात्राएं और शिक्षक उनका स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। डॉ घनशाला ने कहा कि स्नेह राणा इससे पहले महिला वनडे सीरीज में 15 विकेट लेकर पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं। विश्वास है कि बेहतरीन सितारे के रूप में वह क्रिकेट की दुनिया में अपनी चमक बिखरती रहेंगी।
समारोह में प्रो-वाइस चांसलर डॉ संतोष एस सर्राफ, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ डी आर गंगोडकर, निदेशक अवस्थापना डॉ सुभाष गुप्ता, पीआर एंड मार्केटिंग हैड साहिब सबलोक, अखिल नेगी और अन्य पदाधिकारी व शिक्षक भी शामिल हुए।
				
					
  


