
Inter-state cyber fraud
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह की महिला सदस्य चरणजीत कौर को चंडीगढ़ (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्ता फर्जी बैंक खाते और मोबाइल नंबरों का उपयोग कर लाखों की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रही थी। मामले में एक अन्य महिला मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
पीड़िता को झांसे में लेने के लिए अमेरिका आधारित व्हाट्सएप नंबर और फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल किया गया। खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताकर गोल्ड बिजनेस का लालच दिया गया और रॉ मैटेरियल खरीदने के नाम पर लगभग 40 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
बरामदगी
गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने 04 मोबाइल फोन, 05 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 03 डेबिट कार्ड, पंजाब ग्रामीण बैंक की चेकबुक, यूपीआई स्कैनर और एयरलाइंस टिकट बरामद किए हैं।
अन्य राज्यों में भी ठगी के मामले
एसटीएफ जांच में सामने आया कि आरोपी के बैंक खातों में मई से जून 2025 के बीच लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है। यही नहीं, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ एक नया स्कैम है। कोई भी सरकारी एजेंसी व्हाट्सएप कॉल पर नोटिस जारी नहीं करती। यदि कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेज या अधिकारियों के नाम पर पैसे की मांग करता है तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।