उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, चेतन गुरूंग बने अध्यक्ष

Uttarakhand Table Tennis

Uttarakhand Table Tennis

देहरादून। उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ (टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध) की वार्षिक आम सभा एवं कार्यकारिणी समिति के चुनाव रविवार को समर वैली स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। बैठक में राज्य के दस जनपदों से आए प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। चुनाव राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम-2025 के प्रावधानों के अनुरूप कराए गए।

चुनाव प्रक्रिया के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी, देहरादून न्यायालय को नियुक्त किया गया था। वहीं, चुनाव पर्यवेक्षकों में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया से राजू दुग्गल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ से देवेंद्र सिंह बिष्ट तथा उत्तराखंड सरकार के खेल विभाग से अविनाश सिंह कुंवर उपस्थित रहे।

चुनाव में चेतन गुरूंग को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, प्रिंस विपन को मानद सचिव तथा के. के. शर्मा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अभया वासु का चयन हुआ। उपाध्यक्ष के रूप में समित टिक्कू, गिरिश मधवाल एवं ज्योति शाह निर्वाचित किए गए।

संघ के संयुक्त सचिव पदों पर घनश्याम राय, पारुल गोयल, विकास नेगी, भरत सिंह बिष्ट एवं सतीश चंद्र भट्ट को जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि लता झिंक्वान सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं। खिलाड़ी वर्ग से एथलीट्स कमेटी द्वारा योगेश पांडे एवं स्वाती शर्मा का चयन किया गया।

रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी पर्यवेक्षकों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी समिति को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नई टीम उत्तराखंड में टेबल टेनिस के विकास को नई दिशा देगी और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *