खबरसारउत्तराखंड

मनरेगा कर्मकारों का पंजीकरण अब विकास खंड स्तर पर होगा

Registration of MNREGA workers

देहरादून। श्रम आयुक्त उत्तराखण्ड पी.सी. डुम्का की अध्यक्षता में यूकेबीओसीडब्ल्यू कार्यालय में हुई बैठक में मनरेगा कर्मकारों के पंजीकरण को लेकर अहम निर्णय लिया गया। बैठक में मनरेगा राज्य समन्वयक सुधा तोमर ने बताया कि राज्य में 16.3 लाख पंजीकृत मनरेगा वर्कर हैं, जिनमें से 6.7 लाख वर्तमान में सक्रिय हैं।

बैठक में सहमति बनी कि जो मनरेगा श्रमिक वर्ष में 90 दिन काम कर रहे हैं, उनका पंजीकरण एवं श्रमिक कार्ड की व्यवस्था अब विकास खंड कार्यालय स्तर पर की जाएगी। इसके लिए बीडीओ स्तर पर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही बोर्ड द्वारा सॉफ्टवेयर संशोधन, प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी तय किया गया कि मनरेगा व भवन एवं निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों के आवेदन ब्लॉक स्तर पर प्राप्त कर अनुमोदन संबंधित श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। वहीं बीडीओ कार्यालयों के निकट दो सीएससी केंद्रों का चिन्हांकन कर श्रम विभाग को सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जहां ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा।

बैठक में अपर श्रम आयुक्त अनिल पेटवाल, उप श्रम आयुक्त विपिन कुमार, वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ दुर्गा चमोली, मनरेगा राज्य समन्वयक सुधा तोमर और अधिशासी अभियंता रंजन अय्यर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button