
Naugaon affected by heavy rain
उत्तरकाशी। शनिवार 06 सितंबर 2025 को जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो गया। लगातार बारिश के कारण नौगांव खड्ड, देवलसारी खड्ड एवं मुराडी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई घरों में पानी व मलबा घुस गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुँची। टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं, हालांकि एक मकान में पानी व मलबा घुसने की जानकारी मिली है।
वर्तमान में एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।