खबरसारशिक्षा

ग्राफिक एरा के छात्र विनायक ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बड़ी उपलब्धियां

Indian Youth Exchange Program

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश और यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित किया है। ग्राफिक एरा के छात्र और सीनियर अंडर ऑफिसर विनायक ठाकुर ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित इंडियन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में बेस्ट आर्मी सेक्शन कैडेट और बेस्ट ओवरऑल कैडेट ऑफ इंडिया के दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते।

विनायक ठाकुर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बी.टेक (सीएस) के सातवें सेमेस्टर के छात्र हैं। 21 दिनों की इस अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान उन्होंने प्लाटून कमांडर की भूमिका निभाई और इंग्लैंड, स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स में सैन्य क्षेत्र अभ्यासों में हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया और पोलैंड जैसे देशों के कैडेट्स के साथ मिलकर नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इससे पहले एसयूओ विनायक ठाकुर को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए डीजी एनसीसी कमेंडेशन से भी नवाजा जा चुका है। भविष्य में विनायक भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी के रूप में सेवा देने की आकांक्षा रखते हैं।

विनायक को यह उपलब्धि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन डा. कमल घनशाला के निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है। इस अवसर पर डा. घनशाला ने विनायक की अद्वितीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि छात्र हमारे देश के युवा शक्ति और अनुशासन का प्रतीक हैं। उनका नेतृत्व, समर्पण और देशभक्ति ना केवल ग्राफिक एरा की शैक्षणिक और सामाजिक दृष्टि को दर्शाते हैं, बल्कि देश के भविष्य के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। विनायक की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button