Anti Narcotics Task Force
देहरादून। उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (Anti Narcotics Task Force) द्वारा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून स्थित स्मार्ट एनक्लेव से अभियुक्त तौफिक उर्फ राशिद उर्फ भर्ता पुत्र अनवर निवासी मेहूंवाला मस्जिद के पास हाल पता स्मार्ट एनक्लेव गोरखपुर थाना पटेलनगर को स्कूटी से 68 ग्राम स्मैक परिवहन करने के कारण गिरफ़्तार किया गया।
Anti Narcotics Task Force स्मैक बिहारीगढ़ से लेकर आया :-
जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बिहारीगढ़ से लेकर आया था जिसको वह पटेल नगर क्षेत्र में आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाता है। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तस्करी से कमाए 9600 रूपये भी बरामद किए गए।