
Disaster Management Training
खटीमा। एनसीसी कैम्प खटीमा में शुक्रवार को एसडीआरएफ पोस्ट रुद्रपुर की टीम ने कैडेट्स को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को भूकंप व बाढ़ जैसी आपदा की परिस्थितियों में बचाव कार्य करने की जानकारी दी गई।
एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने कैडेट्स को प्राथमिक उपचार, सीपीआर (CPR), इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाने की विधि एवं रेस्क्यू उपकरणों के प्रयोग का व्यावहारिक अभ्यास कराया। टीम ने युवाओं को आपदा के समय सजग रहने और त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यक टिप्स भी साझा कीं।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपदा की परिस्थितियों में सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाना है ताकि संकट की घड़ी में वे प्रभावी रूप से राहत एवं बचाव कार्यों में योगदान दे सकें।