उत्तराखंड

आपदा प्रबंधन को सशक्त करने हेतु देहरादून में 13 लॉन्ग रेंज सायरनों का उद्घाटन

Long Range Modern Sirens

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को थाना डालनवाला परिसर में स्थापित 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरनों का लोकार्पण किया। यह पहल राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में उत्तराखण्ड पुलिस का एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा संभावित राज्य है, जहां भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर चुनौती देती रहती हैं। ऐसे में समय रहते चेतावनी और सूचना प्रसारण से जानमाल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 8 और 16 किलोमीटर की रेंज वाले ये अत्याधुनिक सायरन न केवल प्राकृतिक आपदाओं में चेतावनी देंगे, बल्कि नागरिक सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रणाली का नियमित परीक्षण किया जाए और जनता को इसके बारे में जागरूक किया जाए, ताकि आपात स्थिति में इसका अधिकतम लाभ उठाया जा सके। उन्होंने पुलिस एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डालनवाला थाने में स्थापित बाल थाने का निरीक्षण भी किया। साथ ही सेवानिवृत पुलिस कर्मियों, उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन तथा उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि के चेक भेंट किए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, पुलिस महानिदेशक, आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button