
Dhami Cabinet Meeting
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम फैसलों और विपक्ष के रवैये पर अपनी बात रखी।सीएम धामी ने कहा कि आपदा के बीच सत्र आहूत करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन सरकार ने पहले से सभी तैयारियां कर ली थीं। बावजूद इसके विपक्ष की मंशा सत्र चलाने की नहीं थी। पहले ही दिन कार्यवाही 8 बार स्थगित करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार थी, लेकिन विपक्ष ने हंगामा कर सत्र को बाधित किया। आपदा सबसे बड़ा मुद्दा था, जिसपर सत्ता पक्ष भी चर्चा करना चाहता था, मगर विपक्ष ने इसे रोक दिया। सीएम ने कहा – “आपदा में मैंने खुद हवाई सर्वेक्षण किया, लेकिन विपक्ष राजनीति चमकाने में लगा रहा।”
कैबिनेट बैठक में लिए गए मुख्य फैसले :
- युवाओं के लिए नवाचार और रोजगार के नए अवसर
- महिलाओं के उत्पादों को बढ़ावा देने के कार्यक्रम
- पूर्व सैनिकों को विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण से जोड़ने की तैयारी
- अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन, 1 जुलाई 2026 तक बिना मान्यता वाले संस्थानों को बंद करने का प्रावधान
- 188 करोड़ की लागत से पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण
- लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने हेतु संशोधन विधेयक सदन में पारित
अनुपूरक बजट में विकास की कई योजनाएं शामिल
भ्रष्टाचार पर सीएम धामी ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि अब केवल “छोटी मछलियां” नहीं, बल्कि “बड़ी मछलियों और मगरमच्छों” पर भी कार्रवाई हुई है, जिसके तहत 200 लोगों को जेल भेजा गया।
वहीं पंचायत चुनाव परिणामों पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कांग्रेस जीती वहां चुनाव सही बताया, लेकिन जहां हारे वहां धांधली का आरोप लगाने लगे।अंत में सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था और वह सिर्फ हंगामे की नीयत से सदन आया। जबकि सरकार युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए जल्द नई नीति लेकर आएगी।