Jobs Abroad
देहरादून। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर कबूतरबाज को दून पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर बसंत विहार थाना पुलिस ने ठगी और धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त मुख्य अभियुक्त आनंद गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
शेरगढ़ निवासी गुरदीप सिंह ने 15 नवंबर को बसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रेनी इमिग्रेशन कंपनी के मालिक आनंद गुप्ता और उनकी पत्नी तानिया गुप्ता ने उन्हें ब्रिटेन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 24 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और नियुक्ति पत्र मेल के जरिए भेजकर विश्वास जीता। लेकिन जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और धमकी देकर उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर आनंद गुप्ता और तानिया गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेज की गई। साक्ष्य जुटाने के बाद 15 नवंबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी आनंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
नाम पता अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त आनंद गुप्ता (39) पितांबरपुर, पोस्ट ऑफिस बड़ोवाला, थाना बसंत विहार का निवासी है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और कबूतरबाजी के कई मामले दर्ज हैं।
एसएसपी का बयान
एसएसपी देहरादून ने सभी थानों को धोखाधड़ी और कबूतरबाजी से जुड़े मामलों का जल्द निपटारा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।