Cruise Boattehri Cruise Boat

Cruise Boat

उत्तराखंड के विशालकाय टिहरी बांध की झील में क्रूज बोट संचालन के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत के आवेदन ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। इसके साथ ही, टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति रघुवीर सिंह सजवाण का नाम भी इस मामले में चर्चा में है। दोनों ही रसूखदारों के नाम सामने आने से यह मुद्दा और गरमाता जा रहा है।

टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) द्वारा बांध की झील में क्रूज बोट शुरू करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुल छह आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से जांच के बाद सही पाए गए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए 28 अगस्त को बुलाया गया है। लेकिन इनमें से दो प्रमुख नामों पर सोशल मीडिया में खासा विवाद खड़ा हो गया है।

Cruise Boat

पर्यटन मंत्री के मीडिया कार्यालय प्रभारी निशीथ सकलानी ने सोशल मीडिया पर इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह टेंडर नहीं, बल्कि एक इन्वेस्टमेंट का अवसर है। उनके अनुसार, उत्तराखंड के हर नागरिक को इसमें आवेदन करने का अधिकार है और इस मामले में हायतौबा मचाने की बजाय इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल केवल आवेदन स्वीकार हुए हैं, चयन प्रक्रिया अभी बाकी है।

राज्य आंदोलनकारी और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल तथा बोट यूनियन के संरक्षक और कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने इस मामले में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब आवेदनकर्ता के पिता ही पर्यटन विभाग के मंत्री हैं, तो चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखना मुश्किल है। वहीं, रघुवीर सिंह सजवाण के आवेदन पर भी इसलिए सवाल उठ रहे हैं क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति होने के नाते उनकी भूमिका को लेकर भी संदेह पैदा हो रहा है।

इस विवाद के बीच, सभी छह आवेदकों का इंटरव्यू 28 अगस्त को होना तय हुआ है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस क्रूज बोट संचालन का जिम्मा किसे सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *