
Sri Gundicha Rath Yatra
देहरादून। श्री श्री जगन्नाथ जी श्रीगुण्डिचा रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा के आयोजक शक्ति पुत्र पंडित एसपी सतपति ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन कराकर भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा का राम मंदिर से शुभारंभ किया। भक्तजनों ने उत्साहपूर्वक रस्से खींचकर भगवान का रथ खींचा।
यात्रा श्री राम मंदिर, दीपलोक से प्रारंभ होकर श्री राधाकृष्ण मंदिर, किशन नगर चौक में भव्य स्वागत के बाद सैय्यद मोहल्ला, बिंदाल पुल, घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, हनुमान चौक, प्राचीन शाकुंबरी देवी मंदिर, सांई मंदिर, तिलक रोड होते हुए वापिस श्री राम मंदिर दीपलोक पहुंची। इसके बाद श्री लक्ष्मी जी, श्री जगन्नाथ जी की आरती और मिलन के उपरांत श्री महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से विधायक सविता कपूर, पुनीत मित्तल, मुकेश गर्ग, हरीश मित्तल, संस्था अध्यक्ष आरके गुप्ता, सचिव अरविंद मित्तल, सुनील गोयल, पूर्व पार्षद सचिन गुप्ता, अशोक वर्मा, अनुराग गुप्ता, मनोज शर्मा, परिवेश आदि हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।