राजनीति
दिल्ली से लौटते हुए रामपुर स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने शुरू किया प्रचार
![Salute to the martyrs](https://valleyofuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-15-at-4.24.34-PM-1-800x445-2-e1710507369291.jpeg)
Salute to the martyrs
दिल्ली से लौटते समय पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामपुर तिराहा, मुज़फ्फरनगर में शहीद स्मारक पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन किया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा की शहीदों की आशाओं के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए हम संकल्पित थे, हैं और रहेंगे।
![](https://valleyofuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-15-at-4.24.34-PM-e1710501306400.jpeg)