क्या दून वासी वीकेंड्स पर Odd /Even व्यवस्था के लिये हैं तैयार, दून पुलिस ने आम जन से मांगा सुझाव
Public Opinion
सभी को अवगत कराया गया कि उक्त व्यवस्था को लागू करने के लिए आम जन, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों व अन्य स्टेक होल्डर्स से सुझाव लिये जायेंगे। तदोपरान्त उक्त सभी सुझावो की समीक्षा एवं परीक्षण करने के उपरान्त आम जन की सहमति पर उक्त व्यवस्था को लागू करने पर निर्णय लिया जायेगा।
आम जन से प्राप्त सुझावो की समीक्षा एवं परीक्षण के उपरान्त ही पब्लिक ओपिनियन पर उक्त व्यवस्था को लागू करने पर लिया जायेगा कोई निर्णय।
Public Opinion बनती है तभी लिया जाएगा निर्णय :-
उपरोक्त व्यवस्था सिर्फ शनिवार और रविवार के लिए ही प्रस्तावित है और कोर एरिया जहां यातायात और ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होता वही पर लागू होगी। अगर दूनवासियों की सहमति/Public Opinion बनती है तभी इसपर कोई निर्णय भविष्य में लिया जायेगा
Odd/ Even व्यवस्था के तहत सभी आवश्यक सेवाओं, व्यवसायिक वाहनों, अभिभावको के वाहनों, दो पहिया वाहनों तथा बाहरी जनपदों/राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनो को छूट दी जायेगी।
साथ ही आम जन को वर्तमान में यातायात सुधार की दिशा में पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया गया।