खबरसारदेश-विदेश

आज शाम 5 बजे पीएम मोदी का संबोधन, जीएसटी पर हो सकते हैं अहम ऐलान

PM Modi address

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे एक बार फिर देश को संबोधित (PM Modi address) करेंगे। उनका यह संबोधन नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होगा, जब से जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी जीएसटी में हुए बदलावों पर विस्तार से जानकारी दे सकते हैं और आम जनता के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने 12 और 28 प्रतिशत की दरों को समाप्त करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बड़ी संख्या में उत्पादों की कीमतों में कमी आने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में जीएसटी सुधारों की दिशा में अगली पीढ़ी के कदमों की बात कही थी।

PM Modi address :

जीएसटी दरों में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सरकार का लक्ष्य आम जनता का जीवन आसान बनाना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि इन सुधारों का सीधा लाभ किसान, एमएसएमई सेक्टर, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग को मिलेगा। साथ ही छोटे व्यापारियों और कारोबारियों के लिए व्यापार करना सरल होगा।

प्रधानमंत्री का आज का संबोधन न केवल जीएसटी सुधारों पर केंद्रित हो सकता है, बल्कि सेवा, समर्पण और जनकल्याण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी अहम संदेश दे सकता है। अब पूरे देश की निगाहें पीएम मोदी के इस संबोधन पर टिकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button