plane crash Ajit Pawar passes awayDy CM Ajit Panwar, Maharastra

plane crash Ajit Pawar

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निजी विमान आज हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार का निधन हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पवार का प्लेन पुणे के बारामती इलाके में लैंड कर रहा था।

बारामतीरू महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों का निधन हो गया है। अजित पवार अपने निजी विमान से बारामती जा रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह क्रैश-लैंड हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार आज चार ज़रूरी पब्लिक मीटिंग्स में शामिल होने के लिए बारामती के लिए रवाना हुए थे। प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान क्रैश हो गया. हादसे में घायल हुए लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन कोई भी इस हादसे में बच नहीं पाया।

यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई है, प्लेन मुंबई से उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही हादसे का शिकार हो गया। मरने वालों में दो पायलट और दो यात्री शामिल हैं, जिनमें एक अटेंडेंट और पवार का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल है।

ष्ठत्रष्ट्र के अनुसार, अजित पवार के साथ दो लोग और 2 क्रू मेंबर भी प्लेन में थे। हादसे की जानकारी मिलती ही सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *