खेलउत्तराखंडसिटी

यूपीएल में चला बादशाह और नोरा फतेही का जादू

Badshah and Nora Fatehi

  • बादशाह व नोरा के प्रस्तुति से स्टेडियम शोर से गूंज उठा

देहरादून। पुरूष यूपीएल के फिनाले में रैंपर बादशाह और वालीवुड सिंगर नोरा फतेही के गीतों का जादू चला। दर्शकों ने बादशाह व नोरा फतेही के गीतों पर जमकर झूम उठे।

रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पुरूष यूपीएल के फाइनल में मुकाबला क्रिकेट के साथ गीत और संगीत के नाम रहा। रैंपर बादशाह और सिंगर नोरा फतेही को सुनने के लिए स्टेडियम में दर्शकों को भीड लगी रही। काफी देर तक दर्शकों उनको सुनने का इंतजार करते रहे।

शाम करीब 9 बजे से बादशाह और नोरा फतेही ने धमाकेदार प्रस्तुति शुरू हुई। सबसे पहले नोरा फतेह ने ओ साथी साथी साथी, तेरी नजर लग न जाए, प्यार दो प्यार लो आदि गीतों पर शानदार नृत्य कर दर्षकों को मनोरंजन किया। उसके बाद रैंपर बादशाह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर विवश किया। उन्होंने ये लडकी पागल है, शूट पटियाला, लडकी ब्यूटीफुल कर गई चुल आदि गीतों की संुदर प्रस्तुति दी। गीतों की प्रस्तुति देते हुए वे दर्शकों से भी कनेक्ट होते रहे। जिससे दर्शकों में जमकर उत्साह भर दिया। बादशाह ने रैंप गाकर दर्शकों का दिल जीता। देर रात तक चले बादशाह के गीतों के प्रस्तुति पर दर्शक खासकर युवा जमकर झूम उठे।

Badshah and Nora Fatehi

पाण्डवाज बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
देहरादून। पुरूष यूपीएल सीजन-2 के फाइनल में उत्तराखंड के लोक धूनों ने की छटा बिखेरी। पांण्डवाज बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। फाइनल मैच के पहली पारी खत्म होने के बाद ब्रेक टाइम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययं़त्रों की धुन पर लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी।

पांण्डवाज बैंड ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत द्वी मन तोली गीत से हुआ। इसके बाद एक से बढकर एक लोकगीतों की प्रस्तुति दी। पांण्डवाज बैंड ने हे भान पानोली तिलै धार बोला, उंचा कैलाश, कन नाचणू लागी मेरी डांडू की आछरी, दैणा ह्वेजा मेरा पंचनामा देवता, राधा, हे बासू बासू, तेरा मैता का देशा, तू दिखदी मेरी गजना के साथ ही अंत में जागर की संुदर प्रस्तुति दी। दर्शकों की फरमाइस पर भी गीत प्रस्तुत किए गए। पांण्डवाज बैंड ने लोकगीतों की प्रस्तुति पर स्टेडियम में दर्शक झूमने पर विवश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button