
Thai-Indian Leadership Award 2025
- पौड़ी निवासी डॉ अखिल काला थाइलैंड से कर रहे हैं भीमा केयर्स फाउंडेशन का संचालन
बैंकॉक। समाज सेवा और सामुदायिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका के लिए भीमा केयर्स फाउंडेशन को थाई- इंडियन कम्युनिटी लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। भीमा केयर्स फाउंडेशन का संचालन पौड़ी जिले के मूल निवासी और थाइलैंड के जाने माने उद्योगपति डॉ अखिल काला करते हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गत दिनों आयोजित सातवें इंटरनेशनल गणेश फेस्टिवल के भव्य उद्घाटन समारोह में समाज सेवा और सामुदायिक कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 12 संगठनों को सम्मानित किया गया। इसमें भीमा केयर्स फाउंडेशन भी शामिल है। भीमा केयर्स फाउंडेशन लंबे समय से थाईलैंड में रह रहे बुज़ुर्गों और विशेष ज़रूरतमंद लोगों की देखभाल के साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार से सहयोग प्रदान करता है।

संस्था का उद्देश्य तेज़ी से बढ़ते शहरी जीवन के बीच उपेक्षित वर्गों तक स्वास्थ्य, देखभाल और सामुदायिक सेवाओं को पहुँचाना है। फाउंडेशन के कार्य ने थाई-इंडियन समुदाय के साथ ही, वहां निवासरत अन्य समुदायों को भी प्रभावित किया है।
भीमा केयर्स का संचालन ब्रास्टेन ग्रुप की एक सीएसआर ब्रांच के रूप में होता है। जिसके संस्थापक डॉ अखिल काला है। ब्रास्टेन ग्रुप बीते 35 साल से थाइलैंड में सक्रिय है, जिसकी पहुंच अब दुनिया भर में हो चुकी है। ब्रास्टेन ग्रुप के सीईओ डॉ. अखिल काला मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने देहरादून से अपनी पढ़ाई पूरी कर उद्यमिता के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छुआ है। डॉ काला उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर, पौड़ी जिले के गांव को गोद ले चुके हैं।