Canyon Assets

Canyon Assets

उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊँ क्षेत्र की टीम ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुशील कुमार ने सोशल मीडिया और फर्जी मोबाइल ऐप के जरिए खटीमा निवासी एक चिकित्सक से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ₹81 लाख की ठगी की थी।

अभियुक्त को नई दिल्ली के थाना द्वारका सेक्टर-23 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि उसने ‘Canyon Assets’ नाम की फर्जी एप बनाकर देशभर के लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए लालच दिया। झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम निवेश करवाई जाती थी और फिर वह राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी।

बरामदगी में मिले अहम साक्ष्य
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से 01 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, 09 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक चेक बरामद किया है। आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए खातों में बीते 4-5 महीनों में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।

13 राज्यों में 30 से अधिक साइबर शिकायतें दर्ज
जांच में सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध देश के 13 राज्यों में कुल 30 साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य शामिल हैं।

फर्जी एप के जरिए ठगी का तरीका
अभियुक्त व्हाट्सएप पर VIP ट्रेडिंग ग्रुप्स बनाकर लोगों को जोड़ता था और फिर ‘Canyon Assets’ नाम की फर्जी एप डाउनलोड करवाकर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिखाकर निवेश के लिए प्रेरित करता था। एप में नकली आंकड़े दिखाकर भरोसा दिलाया जाता था, जिससे लोग लालच में आकर लाखों की रकम निवेश कर बैठते थे।

एसएसपी एसटीएफ की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन निवेश स्कीम, संदिग्ध एप, या अजनबी कॉल्स व मैसेजेस के झांसे में न आएं। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत 1930 या निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *