Kedarnath helicopter crash

Kedarnath helicopter crash

रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बार फिर दुखद समाचार सामने आया है। रविवार सुबह करीब 5:24 बजे गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा एक निजी हेली सेवा कंपनी ‘आर्यन एविएशन’ का हेलीकॉप्टर सोनप्रयाग क्षेत्र के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुत्रों के अनुसार हादसे में पायलट समेत लगभग छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह हादसा गौरीकुंड के निकट घने जंगलों के ऊपर हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घने कोहरे व खराब मौसम के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे पायलट को दिशा का अनुमान नहीं रहा और हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा भेजे गए वीडियो में जंगल में आग और मलबे से उठता धुंआ देखा जा सकता है।

Kedarnath helicopter crash : दुर्घटना के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), स्थानीय पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीमें तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुईं और राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गईं। घटनास्थल दुर्गम और पहाड़ी होने के कारण राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ’केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां राहत-बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिजनों को ईश्वर धैर्य प्रदान करें।’

Kedarnath helicopter crash : यह घटना केदारनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी के गंगोत्री मार्ग पर भी एक हेली हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी, जबकि 7 जून को केदारनाथ जाने वाले एक अन्य हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *