FIR
डालनवाला थाने में कांग्रेस की नेता सोनिया आनंद और ममता शर्मा के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल ने दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोनिया आनंद और ममता शर्मा ने जबरन उनके फ्लैट में घुसकर मारपीट की और कीमती सामान चुराकर फरार हो गईं।
एफआईआर के अनुसार, घटना 20 अगस्त 2024 की है, जब सोनिया आनंद और ममता शर्मा अरविंद मार्ग स्थित गुजराल अपार्टमेंट में आरुषि सुंदरियाल के फ्लैट में जबरन घुस आईं। आरुषि का आरोप है कि उन्होंने दोनों महिलाओं को मारपीट करते हुए कैमरे में कैद किया, लेकिन बाद में कैमरे को बंद कर दिया गया। आरुषि का कहना है कि जब वह घर लौटीं, तो देखा कि ममता शर्मा ने फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा दिया था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर, सोनिया आनंद ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि यह फ्लैट ममता शर्मा का है, जो उन्होंने आरुषि सुंदरियाल को किराए पर दिया था। तीन महीने पहले ही एग्रीमेंट खत्म हो चुका है, लेकिन आरुषि न तो किराया दे रही हैं और न ही फ्लैट खाली कर रही हैं। सोनिया आनंद का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरुषि पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मामले को बेवजह तूल दे रही हैं।
डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि मामले में सोनिया आनंद और ममता शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी, और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।