Car accident in Salt area
अल्मोड़ा: आज जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार (UK 08 U 6028) लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) रेस्क्यू टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
इस सेंट्रो वाहन में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे, जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, इस दुर्घटना में तीन लोगों (एक पुरुष, एक महिला और एक बालिका) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल बच्चे, अर्णव पुत्र मुनेंद्र सिंह, उम्र 11 वर्ष, को अस्पताल भेजा गया। टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए तीनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
मृतकों का विवरण इस प्रकार है: