Khelo India Winter Games

Khelo India Winter Games

युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दिनांक 20 से 26 जनवरी 2026 तक लेह लद्दाख के एन डी एस स्टेडियम स्केटिंग रिंग में आयोजित 6वीं खेलो इंडिया विंटर गेम्स में उत्तराखंड राज्य से भाग लेने गए खिलाड़ी विजय होकर लौटे।

बतला दे वो कि आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के 6 मेधावी आइस स्केटिंग खिलाडी टीम मैनेजर नागेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में खेलो युवा कल्याण एवं खेल विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में दिनांक 20 से 26 जनवरी 2026 तक लेह लद्दाख में आयोजित 6वीं खेलो इंडिया विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने पहुंचे और अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी विशेष छाप छोड़ते हुए वापिस राज्य में लौटे।

बतला दें कि उत्तराखंड टीम में बालक और बालिका दोनों वर्गों में फिगर और स्पीड स्केटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश भर से आए तकरीबन 500 से अधिक खिलाड़ियों के मध्य अपना हुनर दिखलाया और जनमानस की शाबाशी पाई। यह पहला मौका रहा जब खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में आइस स्केटिंग की फिगर स्केटिंग स्प्रताओं को भी शामिल किया गया।

इस वर्ष की खेलो इंडिया विंटर गेम्स में फिगर स्केटिंग बालक नोविस वर्ग की स्प्रता में उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर आदर्श सिंह रावत के नाम रही, जिन्होंने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के कोने-कोने से आए तमाम फिगर स्केटर्स को पानी पिलाते हुए स्वर्ण पदक राज्य की झोली में डाला और खूब तालियां बटोरी।

इस क्रम में राज्य से एक मात्र स्पीड स्केटर महिला खिलाड़ी कुमारी मिमांशा नेगी ने अपने वर्ग में 500 और 1000 मीटर की शार्ट ट्रैक रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल तक पहुंचकर जनता की वाहिवाही लूटी। अपने अल्प समय के ट्रेनिंग के जरिए अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको चौकाया।

इसी प्रकार राज्य से खेलो इंडिया दो 2026 में भाग ले रही एक मात्र फिगर स्केटिंग महिला खिलाड़ी तनिष्का सिंह ने भी एडवांस गर्ल सेक्शन में अपने सधे हुए प्रदर्शन से अपने वर्ग में चौथे स्थान बनाकर राज्य का नाम रोशन किया।

उत्तराखंड के लिए खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 का ये आयोजन इस कारण भी विशिष्ट रहा कि दल में सबसे छोटे खिलाड़ी धैर्य ने भी अपने वर्ग में कपंकपाती ठंड के बीच 500 और 1000 मीटर की दौड़ में टक्कर लेते हुए क्वार्टर फाइनल तक बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का नाम सुर्खियों में पहुँचाया। इसी तरह आयुष रमेश कंसवाल ने भी सेमी फाइनल तक पहुँच कर अपना नाम रोशन किया।

वहीं राज्य के प्रतिष्ठित फिगर स्केटर आयुष जगूड़ी ने भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एडवांस बॉयज की श्रेणी में 6वाॅ स्थान प्राप्त कर दिखला दिया कि यदि उन्हें लगातार प्रशिक्षण के लिए देहरादून स्थित आइस स्केटिंग रिंग “हिमाद्री” उचित रियायती दरों पर उपलब्ध होगा तो वे निश्चय ही आगामी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का नाम रोशन करने में सक्षम है।

प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित टीम मैनेजर नागेंद्र सिंह नेगी ने बतया कि राज्य की टीम का स्वागत लेह में बड़े पारंपरिक तरीके और धूमधाम से किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स, खेलों का एक ऐसा स्थान बन गया है जहाँ खिलाड़ियों को सुन्दर और सुलभ सुविधाएं, और खेलों की उत्कृष्टता देखने को मिलती है।

इस मौके पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने विजयी खिलाड़ियों की प्रशंसा कर विश्वास व्यक्त किया कि यदि 14 वर्षो से बंद पड़ा देहरादून स्थित आइस स्केटिंग रिंक इन खिलाड़ियों को पहले से ही उपलब्ध होता तो वे निश्चय ही और अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करते।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार स्वयं राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने लेह जाकर राज्य के खिलाड़ियों को शाबाशी दी, उसी तरह यदि वे आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अन्य स्पीड और फिगर्स सकेटर को जिन्होंने विगत 14 वर्षों में आइस स्केटिंग रिंक देहरादून को खुलवाने के लिए प्रयत्न करते हुए राज्य के माननीय पूर्व मुख्यमंत्रियों, खेल मंत्रियों और मुख्य सचिवों से लगातार निवेदन किया और आज यह रिंक जब दोबारा स्केटरस को उपलब्ध हुआ, को उचित विशेष रियायतों पर उपलब्ध करा दें तो मातर ये ही खिलाडी नहीं वरन इस खेल के अन्य शौकीन खिलाड़ी भी राज्य का नाम रोशन करने में सक्षम हैं।

उन्होंने बतलाया कि इस बाबत आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने खेल प्रेमी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय खेल मंत्री रेखा आर्य और स्वयं विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा सहित प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी मांग पत्र प्रेषित किये है।

इस मौके पर उन्होने निदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड के निदेशक का भी खिलाडियों को विशेष स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रेषित कर हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंक को दोबारा खुलवाने के प्रयत्नों के लिए सभी उपस्थित स्केटरों सहित आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों और खास तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री , खेल मंत्री और विशिष्ट प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण, उत्तराखंड को विशेष धन्यवाद प्रेषित कर उम्मीद जताई कि राज्य सरकार निश्चय ही उत्तराखंड के आइस सेक्टरों की कठिन आथिर्क स्थिति को ध्यान मे रखकर स्केटिंग करने के लिए” हिमाद्री ” आइस रिंक उपलब्ध कराएगी ।

इस मौके पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्य श्री यशवन्त सिंह श्री शुभाष जगुडी, श्री सुखबीर सिंह रावत, श्रीमती अल्का सिंह, के साथ खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *