Radiology Research

Radiology Research

  • कार्डियक इमेजिंग पर केंद्रित इस सम्मेलन में देशभर से विशेषज्ञों ने ज्ञान, शोध एवं उन्नत तकनीकों पर की विस्तृत चर्चा

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग कॉन्फ्रेंस 2025 (उत्तराखण्ड चैप्टर) कॉलेज के सभागार में प्रथम दिवस के कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुए। देशभर से आए रेडियोलॉजिस्ट, मेडिकल विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, रेजिडेंट डॉक्टरों और युवा शोधकर्ताओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को ज्ञान-आदान-प्रदान और शोध-उन्मुख चर्चा का प्रभावशाली मंच बनाया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘कार्डियक इमेजिंग’ रहा, जिसमें आधुनिक तकनीकों, नवीन शोध, इमेजिंग प्रोटोकॉल और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। करीब 150 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में प्रतिभाग किया।

सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. अशोक नायक, प्राचार्य, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज तथा विशिष्ट अतिथियों डाॅ. बिमलेश जोशी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र गर्ग प्रेसीडेंट आईआरआईए, डाॅ. प्राची काला सचिव आईआरआईए एवम् डाॅ राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम के आयोजन सचिव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. अशोक नायक ने कहा कि रेडियोलॉजी आज आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का एक अनिवार्य स्तंभ बन चुकी है। कार्डियक, न्यूरो और ऑन्कोलॉजी जैसे सुपर स्पेशियलिटी उपचारों में सटीक निदान एवं उपचार योजना के लिए रेडियोलॉजी विशेषज्ञों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सम्मेलन रेडियोलॉजी के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए सीख और अनुभव का सार्थक अवसर सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. बिमलेश जोशी ने कहा कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम रेडियोलॉजी की आधुनिक विधियों, शोध और तकनीकों को समझने के लिए एक श्रेष्ठ मंच प्रदान करता है।

कार्यक्रम की विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैकल्टी ने कार्डियक इमेजिंग की उन्नत प्रणालियों, क्लीनिकल निर्णयों और आधुनिक शोध पर अपना अनुभव साझा किया। “भविष्य की इमेजिंग एवं उन्नत तकनीकें” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में डायग्नोस्टिक्स, 3 डी इमेजिंग, अल्ट्रासाउंड, कार्डियक सीटी एमआरआई तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। युवा रेडियोलॉजिस्टों द्वारा प्रस्तुत किए गए पोस्टर और पेपर प्रेजेंटेशन ने सम्मेलन में नवाचार, शोध और वैज्ञानिक अभिरुचि को और अधिक सशक्त बनाया।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजन चेयरमैन डाॅ. राजीव आजाद ने सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी और आयोजन टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह कॉन्फ्रेंस रेडियोलॉजी शिक्षा, आधुनिक चिकित्सा अनुसंधान और तकनीकी विकास के लिए एक प्रेरक एवं प्रभावी मंच सिद्ध होगी। इस अवसर पर डाॅ एम एस कुंवर, डाॅ वीके शर्मा, डाॅ तनुज भाटिया, डाॅ मनाली एवम् डाॅ लवप्रीत सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *