UPL Season 2

UPL Season 2

  • हरिद्वार ने पिथौरागढ को 80 रनों से हराया
  • हरिद्वार एल्मास ने पिथोरागढ के सामने रखा 252 रनों का विषाल स्कोर

देहरादून। पुरूष यूपीएल के तीसरे मैच में कप्तान कुनाल चंदेला के शानदार शतक 126 रनों की बदौलत हरिद्वार एल्मास ने पिथौरागढ हरिकेन को 80 रनों से हराया। कुनाल चंदेल ने पिथौरागढ के गेंदबाजों की खूब पिटाई कर टीम ने 252 रन का स्कोर खडा किया।

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा मैच हरिद्वार एल्मास और पिथौरागढ हरिकेन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर हरिद्वार एल्मास के कप्तान ने शानदार शुरूआत करते हुए 59 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रन से यूपीएल सीजन-2 का पहला शतक लगाया। इसके अलावा नीरज राठौर ने 23, सौरभ चौहान ने 43, सिद्वार्थ गुप्ता ने 13, प्रषांत भाटी ने नाबाद 19 रनों के योगदान से टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 252 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। पिथौरागढ हरिकेन की ओर से प्रशांत चौहान व शहंशाह आलम ने 2-2 और रविंद्र नेगी व प्रषांत चोपडा ने 1-1 विकेट चटकाया।

विशााल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ हरिकेन ने सधी हुई शुरूआत दी। दक्ष अरोडा और मनीश गौर ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। दक्ष अरोडा ने 30 रन बनाए। उसके बाद कप्तान प्रशांत चोपडा 8 रन पर जी मलिक की गेंद पर नीरज राठौर को कैच दे बैठे। पियूष जोशी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 95 रन के स्कोर पर मनीश गौर भी कैच आउट हो गये। मनीश ने 30 रन बनाए।

UPL Season 2

तुशा नौटियाल और अजय क्षेत्री ने पारी को आगे बढाया। अजय क्षे़त्री 25 रन पर कैच आउट हो गए। तुषार नौटियाल ने नाबाद 58 और विकास भाटी ने नाबाद 4 रन बनाए। इस तरह पिथौरागढ की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 80 रनों से मैच हार गयी। हरिद्वार की ओर से गोल्डी मलिक ने दो, प्रषांत भाटी व अभय क्षेत्री ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *