
Relief materials to disaster victims
रुद्रप्रयाग। बदरी-केदार समिति की टीम आज रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ क्षेत्र छेनागाड़ पहुँची और हाल ही में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। समिति ने अपने सदस्यों के सहयोग से जुटाई गई धनराशि से पीड़ितों को राशन सामग्री व आवश्यक वस्तुएँ वितरित की।
समिति के प्रतिनिधियों ने आपदा पीड़ितों के दुख-दर्द को साझा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का अवलोकन किया और भरोसा दिलाया कि इन्हें संबंधित पटल पर मजबूती से उठाया जाएगा। टीम सुबह देहरादून से रवाना होकर प्रभावित क्षेत्र पहुँची और राहत कार्यों में जुटी।
समिति अध्यक्ष विजय खाली और सचिव मुकेश राणा ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन हर संभव सहयोग के लिए पीड़ितों के साथ खड़ा है।