खेल

मुकुंद के शानदार खेल से ओएसिस स्कूल की 81 रन से जीत

cricket competition

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड मे इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेल गये मैचों में मुकुंद के शानदार 48 रनों की पारी से द ओएसिस स्कूल ने द हिमालयन पब्लिक स्कूल को 81 रनों से पराजित करते हुए जीत कर पूरे अंक हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच में मुकुंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत द ओएसिस स्कूल एवं द हिमालयन पब्लिक स्कूल के बीच खेले गये मैच में द ओएसिस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने निर्धारित आठ ओवर में 16 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी द हिमालयन पब्लिक सकूल की टीम 7.2 ओवर में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

मैच ओएसिस स्कूल ने 81 रन से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मैच दून ब्लॉसम स्कूल एवं विनहिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया और मैच के शुरूआती दौर से दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों ने तेजी के साथ खेलते हुए अपनी टीम के लिए शानदार रन जुटाने शुरू किये। मैच के निर्धारित आठ ओवर में दून ब्लॉसम स्कूल की टीम ने 35 रन बनाकर विपक्षी टीम के समक्ष जीत के लिए 36 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

इस अवसर पर मैच में विनहिल ग्लोबल स्कूल की ओर से भी खिलाड़ियों ने शुरूआत से ही गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अपनी टीम के लिए रन जोड़ने शुरू किये और मैच के आठ ओवर में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और मैच दून ब्लॉसम स्कूल ने आठ विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में वैभव सेमवाल ने तीन विकेट चटकाये और मैन ऑफ द मैच के लिए घोषित किया गया।

इस अवसर पर एक अन्य मैच टववुड स्कूल एवं जॉर्ज पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। मैच में टचवुड स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाये और मैच में जॉर्ज पब्लिक स्कूल की टीम आठ ओवन में 36 रन ही ढेर हो गई और मैच नौ विकेट से टचवुड स्कूल ने जीत लिया। देव नेगी ने 16 बनाये और तीन विकेट लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button