खबरसारशिक्षा

एबीवीपी की नवीन कार्यकारणी की घोषणा, एक नई शुरुआत की ओर

ABVP executive announcement

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) महानगर देहरादून ने DAV महाविधालय सभागार में DAV कॉलेज इकाई की नवीन सत्र कार्यकारणी की घोषणा के साथ एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार शाही, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट और महानगर उपाध्यक्ष डॉ. प्रगति वर्थवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

डॉ. डीके शाही ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ता विकास पर जोर देते हुए विद्यार्थी परिषद की सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने परिषद के चौमुखी विकास के महत्व को भी रेखांकित किया।

विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट ने संगठन में कार्यकारणी की भूमिका की महत्वपूर्णता को उजागर करते हुए बताया कि संगठन में “राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय, व्यक्ति अंतिम” के विचार पर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 1948 में शुरू हुआ यह संगठन आज 5 मिलियन से अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है।

ABVP executive announcement
ABVP executive announcement

चुनाव अधिकारी डॉ. प्रगति वर्थवाल ने नवीन सत्र के लिए नई कार्यकारणी की घोषणा की:

  • अध्यक्ष: विकास टम्टा
  • मंत्री: हिमांशु सिलौरी
  • उपाध्यक्ष- प्रियंका बिष्ट, वर्षा राणा, आकाश डिमरी, नीरज खण्डुडी
  • सहमंत्री- अंशुल परमार, रजत नेगी, मिनाक्षी रावत, शिवांगी गुसाई
  • मीडिया संयोजक- सोनी
  • मीडिया सह-संयोजक- अंश
  • सोशल मीडिया संयोजक- रोहन
  • सोशल मीडिया सह-संयोजक- रिया
  • SFD संयोजक- अभय
  • SFD सह-संयोजक- अभय रमोला
  • SFS संयोजक- मोहित
  • SFS सह-संयोजक- दिव्यांशु नेगी
  • राष्ट्रीय कलामंच संयोजक- मेघा
  • राष्ट्रीय कलामंच सह-संयोजक- वैष्णवी डंगवाल
  • खेलो भारत संयोजक- समर्थ त्रिवेदी
  • खेलो भारत सह-संयोजक- अंजली नेगी
  • छात्रावास कार्य संयोजक- वैभव शर्मा
  • छात्रावास कार्य सह-संयोजक- सौरम बंगाडी, संध्या उपाध्याय
  • BA फेकल्टी संयोजक- देवाश नौटियाल
  • BA फेकल्टी सह-संयोजक- आरती
  • बीएससी फेकल्टी संयोजक- अमित
  • बीएससी फेकल्टी सह-संयोजक- शुभम नेगी
  • शोध कार्य प्रमुख- प्रमोद खण्डूरी
  • शोध कार्य सह-प्रमुख: कूरि रावत
  • NSS कार्य संयोजक: प्रशांत खन्ना
  • NCC कार्य संयोजक: अलिंका
  • बीकॉम फेकल्टी संयोजक: सिकंदर सिंह
  • बीकॉम फेकल्टी सह-संयोजक: अंश कोठियाल
  • LLB फैकल्टी संयोजक: फरीद अहमद

सभी नए पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपते हुए डॉ. प्रगति वर्थवाल ने एबीवीपी के विकास और उसकी गतिविधियों में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महानगर मंत्री यशवंत पनामावार, महासचिव सुमित कुमार, सहसचिव चंद्रशेखर, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, रितिक नौटियाल, देवेंद्र दानु, दिव्यांशु नेगी, और दक्ष शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button