सिटी

देहरादून में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण: ओवररेटिंग और अनियमितताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

inspection of liquor shops

देहरादून। शराब की दुकानों पर अनियमितता एवं ओवर रेटिंग सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित दुकानों पर सघन औचक निरीक्षण करते हुए शराब की दुकानों में खामियां पाए जाने पर आबकारी नीति के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी विभाग के अधिकारी/कार्मिकों द्वारा डोईवाला, ऋषिकेश, देहरादून, रायपुर, मसूरी, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। आज घंटाघर, रेलवे स्टेशन, हरिद्वार रोड, केदारपुरम, सर्वे चौक, राजपुर रोड, रायपुर, लालतप्पड़, मसूरी, हरर्बटपुर, विकासनगर, रानीपोखरी आदि स्थानों पर अवस्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया।

inspection of liquor shops

निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर रू0 05 से 20 रूपये तक की ओवररेटिंग पाई गई, कतिपय दुकानों पर बार कोड चस्पा नही पाया गया, पीओएस मशीन नही पाई गई, सीसीटीवी कैमैरे लगे होने नही पाए गए, रेट लिस्ट अपूर्ण पाई गई, स्टॉक रजिस्टर भरा नही गया, स्टॉक रजिस्टर में वाइटनर लगा पाया गया, 18 साल से कम उम्र वालों के लिए चेतावनी बोर्ड नही पाया गया, जिन पर आबकारी नीति के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवस्थित शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर आबकारी नीति के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तथा शराब की अवैध बिक्री की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button